भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दूसरे चरण (Phase) के रण में पार्टी उम्मीदवारों (Candidates) के समर्थन में जमकर प्रचार कर रहे हैं। वो सोमवार (22 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ में भाजपा (BJP) की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने अपने शीर्ष प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के चुनाव दौरे का संक्षिप्त विवरण एक्स हैंडल पर साझा किया है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर दो बजे अलीगढ़ में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि प्रधानमंत्री इस बार लोकसभा चुनाव में 400 पार के अपने संकल्प पूर्ति के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा पर इजराइल का एक और हवाई हमला, 22 लोगों की मौत
यातायात व्यवस्था में बदलाव
लखनऊ ब्यूरो के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की यह जनसभा नुमाइश मैदान होगी। प्रधानमंत्री की जनसभा को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलीगढ़ में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया। भारी वाहनों के शहर के अंदर प्रवेश पर अस्थाई प्रतिबंध लगाया गया है। इस जनसभा को प्रधानमंत्री के अलावा मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संबोधित करेंगे।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community