पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को चंडीगढ़ के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने मानहानि का नोटिस भिजवाया है। नोटिस में सिद्धू को बिना शर्त माफी मांगने को कहा है।
डीएसपी चंदेल के मुताबिक सिद्धू ने सुल्तानपुर लोधी की रैली में पुलिस पर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की थी। सिद्धू को लीगल नोटिस वकील रंजीवन सिंह के जरिए भेजा गया है।
डीएसपी ने किया था पलटवार
चंदेल ने वकील संजीवन सिंह के जरिए सिद्धू को लीगल नोटिस भेजकर कहा है कि सिद्धू का बयान पुलिस की प्रतिष्ठा पर हमला है, जिसके लिए सिद्धू को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ मानहानि का दावा किया जाएगा। बता दें कि सिद्धू के पुलिस पर टिप्पणी पर चंदेल ने पलटवार किया था। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा था कि फोर्स को हटाकर घुमो, रिक्शावाला भी कोई बात नहीं मानेगा। हिंदुस्तान की फोर्स को शर्मसार करने के लिए सिद्धू साहब को धन्यवाद।
ये भी पढ़ेंः इस ‘बात’ के लिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर को पार्टी से निकालने की चेतावनी!
सिद्धू ने क्या कहा थाः
सिद्धू ने 18 दिसंबर को सुल्तानपुर रैली में पास खड़े विधायक नवजोत सिंह चीमा के कंधे पर हाथ रखकर कहा था कि इस मुंडे( लड़के) को देखो, पिली जैकेट पहनकर अगर पुलिस थाने में दहाड़ मारे तो पुलिस वाले पैंट गिली कर दें।