पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू फिर से प्रचार बीच में छोड़कर वैष्णो देवी चले गए हैं। एक सप्ताह में यह दूसरा अवसर है, जब सिद्धू वैष्णो देवी रवाना हुए हैं।
इससे पहले नवजोत सिद्धू दो फरवरी को वैष्णो देवी गए थे। 9 फरवरी को सिद्धू ने एक वीडियो ट्वीट करके अपने राजनीतिक सफरनामे के बारे में लोगों को बताकर खुद को पंजाब का सच्चा सपूत बताने का प्रयास किया।
सभी कार्यक्रम रद्द
इसके कुछ समय बाद ही सूचना आई कि नवजोत सिद्धू फिर से वैष्णो देवी चले गए हैं। उनके 9 फरवरी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। नवजोत सिद्धू की वैष्णो देवी से 10 फरवरी के बाद दोपहर वापसी होगी। इस बीच उनकी अनुपस्थिति में उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू प्रचार का जिम्मा संभालेंगी।
वीडियो में क्या हैः
सिद्धू के इस वीडियो में गायक बी पराक का एक गीत चल रहा है और सिद्धू द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में लिए गए भाग के वीडियो कट डाले गए हैं। वीडियो में ज्यादातर वे शॉट दिखाए गए हैं, जिनमें सिद्धू धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेते दिखाई दे रहे हैं। ज्यादातर शॉट में सिद्धू को भीड़ से घिरा हुआ दिखाया है। इसके अलावा इस वीडियो में लिखा गया है कि वर्ष 2007 में उच्च न्यायालय द्वारा एक झूठे केस में सजा सुनाई गई लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने उस पर रोक लगा दी।