कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पंजाब दौरे में अलग-थलग रहे कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने फिर से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को घेर लिया है। सिद्धू ने खुद को हाशिये पर जाते देख चेतावनी दी है कि वे अब तक कई को भुगता चुके हैं और सही नहीं चला तो इसे भी भुगता देंगे।
14 फरवरी को अपने क्षेत्र में प्रचार करने उतरे नवजोत सिद्धू ने कहा कि वह हमेशा से ही पंजाब और पंजाबियत की खैर मांगते रहे हैं। सिद्धू ने अपने अंदाज में चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी लड़ाई सीएम की कुर्सी के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि वह दो-तीन मुख्यमंत्रियों को तो भुगता चुके हैं। अभी एक-दो को और भुगताने की क्षमता रखते हैं। सिद्धू ने कहा कि अगर यह भी ठीक नहीं चला तो पहले वालों की तरह इसे भी भुगता दिया जाएगा।
कांग्रेस को हो सकता है बड़ा नुकसान
सिद्धू के इस बयान को कांग्रेस के लिए चेतावनी मानी जा रही है। पंजाब चुनाव को देखते हुए उनकी इस तरह की बयानबाजी से कांग्रेस को भारी नुकसान हो सकता है। वहीं इसका लाभ भाजपा सहित अन्य पार्टियों को होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।