चुनाव से पहले कांग्रेस से अलग होने और भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिलाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर फिर निशाना साधा है। अमरिंदर सिंह ने कहा, “नवजोत सिंह सिद्धू असंतुलित हैं और उनके पास दिमाग नहीं है।” सिंह ने यह भी कहा कि जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुझसे पूछा कि सिद्धू कांग्रेस के लिए कैसे हैं, तो मैंने कहा कि वे सदस्य बनने के लायक भी नहीं हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मैं नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में बात नहीं करना चाहता। क्योंकि मैंने हमेशा से उन्हें असंतुलित कहा है। मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि इस आदमी के पास दिमाग नहीं है। इन्हें केवल समय बर्बाद करना आता है।
सिद्धू कांग्रेस के सदस्य बनने के लायक भी नहीं
कैप्टन ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुझसे पूछा था कि क्या नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के लिए उपयुक्त हैं। उस समय मैंने कहा था कि सिद्धू कांग्रेस के सदस्य बनने के लायक भी नहीं हैं। उन्होंने यह नहीं सुना, यह उनका फैसला था। इसका पता उन्हें आगे चलेगा। ”
सिद्धू ने बातचीत के समय शिवलिंग रखा
सिद्धू से मुलाकात का जिक्र करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘हम दोनों दिल्ली के इम्पीरियल होटल में मिले थे। जब मैंने सिद्धू से बात करनी शुरू की तो उन्होंने सबसे पहले मेरे सामने एक शिवलिंग रखा। इस मुलाकात में सिद्धू ने कहा कि वे रोजाना 6 घंटे ध्यान करते हैं। जब मैंने उससे पूछा कि वे ध्यान में क्या करते हैं तो उन्होंने कहा कि वे भगवान से बात करते हैं।
ये भी पढ़ेंः योगी का एक तीर में दो निशानाः मायावती और अखिलेश यादव पर ऐसे किया ट्विटर अटैक!
भगवान से क्या पूछते हैं सिद्धू
“मैंने पूछा, ‘आप भगवान के साथ किस बारे में बात करते हैं?’ तो सिद्धू ने कहा कि वे भगवान से वैसे ही बात करते हैं जैसे मुझसे बात कर रहे हैं। काफी दिनों से बारिश नहीं हुई है, मैं भगवान से पूछ रहा हूं कि बारिश कब होगी। यह सुनकर मैंने सोनिया गांधी से कहा कि यह आदमी ‘पागल’ है।”