Punjab: चार विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, जानिये कितना प्रतिशत हुई वोटिंग

पंजाब विधानसभा की चार सीटों के लिए उपचुनाव में 20 नवंबर को हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोडक़र मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।

31

Punjab विधानसभा की चार सीटों के लिए उपचुनाव में 20 नवंबर को हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोडक़र मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। चारों सीटों पर शाम साढ़े पांच बजे तक 59.67 फीसदी मतदान हुआ। इनका परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

शाम साढ़े पांच बजे तक 59.67 फीसदी मतदान
निर्वाचन आयोग के अनुसार पंजाब की चारों क्षेत्रों में शाम साढ़े पांच बजे तक 59.67 फीसदी मतदान हुआ। गिद्दड़बाहा में सबसे ज्यादा 78.10 फीसदी मतदान हुआ। डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र में 59.80 फीसदी, बरनाला में 52.70 फीसदी और चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र में 48.01 फीसदी मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग की चारों हलकों में हुए मतदान की अंतिम रिपोर्ट बाद में आएगी।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के समर्थकों में झड़प
मतदान के दौरान डेरा बाबा नानक में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के समर्थकों में झड़प हुई है। उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आरोप लगाया है कि पंजाब की आआपा सरकार गुंडागर्दी कर रही है। राज्य के निर्वाचन अधिकारी सीबिन सी ने कहा कि छह बजे के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर लोग वोट डालने के लिए कतारों में खड़े हुए थे। उनका वोट डलवाया जाएगा। इसके बाद ही चारों हलकों का वास्तविक वोट प्रतिशत सामने आएगा। उन्होंने प्रदेश में किसी प्रकार की अप्रिय घटना से इनकार करते हुए कहा कि चारों हलकों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.