बिहार (Bihar) की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) दिल्ली में जमीन के बदले नौकरी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोपों के सिलसिले में पूछताछ के लिए ईडी (ED) के सामने पेश हुईं। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीबीआई (CBI) नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से भी पूछताछ कर चुकी है। अब ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत उनका बयान दर्ज कर रहा है।
गौरतलब हो कि सीबीआई ने पिछले साल 18 मई को नौकरी के बदले जमीन के मामले में केस दर्ज किया था। इस मामले में 18 अक्टूबर को चार्जशीट दाखिल की गई थी। इस मामले में 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था। सीबीआई ने इस मामले में लालू प्रसाद के ओएसडी रहे भोला यादव को इस मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में सीबीआई लालू यादव के बेटे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी तीन बार पूछताछ कर चुकी है। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी 68 वर्षीय राबड़ी देवी मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act) के तहत अपना बयान दर्ज करा रही हैं। वहीं, लालू प्रसाद की बेटी सांसद मीसा भारती से भी इस मामले में हाल के दिनों में संघीय एजेंसी पूछताछ कर चुकी है।
यह भी पढ़ें- संजय राऊत को होगी दिक्कत? विशेषाधिकार हनन के प्रकरण ने पकड़ी गति
#WATCH | Delhi: Former Bihar CM Rabri Devi leaves ED office after appearing in land for jobs case pic.twitter.com/Kqiw73Xj6X
— ANI (@ANI) May 18, 2023
लालू के रेल मंत्री रहते हुआ था घोटाला
नौकरी के बदले जमीन का यह मामला 14 साल पुराना है। आरोप हैं कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राबड़ी देवी के पति लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले उनसे जमीनें ले ली थीं। लालू यादव संयुक्त जनतांत्रिक गठबंधन-1 सरकार में 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे। सीबीआई के मुताबिक, लोगों को पहले रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के रूप में भर्ती किया गया था और जब उनके परिवारों ने जमीन का सौदा किया तो उन्हें स्थायी कर दिया गया।
देखें यह वीडियो- भाजपाचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा यांची सावरकर सदनास भेट
Join Our WhatsApp Community