आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद राघव चड्ढा (MP Raghav Chadha) को राज्यसभा (Rajya Sabha) से निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। विशेषाधिकार समिति (Committee on Privileges) की रिपोर्ट आने तक वे सदन की कार्यवाही (Proceedings) में भाग नहीं ले सकेंगे। विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को निलंबित करने का भी फैसला किया गया है।
राघव चड्ढा पर दिल्ली सेवा विधेयक (Delhi Services Bill) को प्रवर समिति में भेजने के प्रस्ताव में फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। उन्होंने इस प्रस्ताव में सस्मित पात्रा, नरहरि अमीन, थंबीदुरई, सुधांशु त्रिवेदी और नागालैंड के राज्यसभा सांसद फांगनोन कोन्याक का नाम शामिल किया, जबकि इनमें से कुछ सांसदों से उन्होंने सहमति नहीं ली थी। कुछ भाजपा सांसदों ने कहा कि राघव चड्ढा ने उनकी सहमति या हस्ताक्षर लिए बिना ही यह प्रस्ताव भेज दिया।
यह भी पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण यहां पढ़ें
कब तक जारी रहेगा राघव चड्ढा का निलंबन?
पीयूष गोयल ने कहा कि बाद में राघव चड्ढा सदन से बाहर चले गए और कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और वह इस मामले पर ट्वीट भी करते रहे। विशेषाधिकार हनन की रिपोर्ट आने तक राघव चड्ढा का निलंबन जारी रहेगा।
रिपोर्ट आने तक संजय सिंह को भी निलंबित
पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि संजय सिंह ने जिस तरह का व्यवहार किया वह भी बेहद निंदनीय है। निलंबन के बाद भी वह सदन में बैठे रहे। इसके चलते सदन की कार्यवाही भी स्थगित करनी पड़। यह कुर्सी का अपमान है। संजय सिंह अब तक 56 बार वेल में आ चुके हैं, जिससे पता चलता है कि वह सदन की कार्यवाही को बाधित करना चाहते हैं। राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक संजय सिंह निलंबित रहेंगे।
देखें यह वीडियो- लोकसभा में CRPC संशोधन बिल पेश, अमित शाह बोले खत्म होंगे ब्रिटिश काल के कानून
Join Our WhatsApp Community