Rahul Gandhi: वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर राहुल गांधी पर भाजपा का जोरदार प्रहार, जानें सोच में स्पष्टता का क्यों उठा सवाल

रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वक्फ पर बोलने के लिए राहुल गांधी को अहमदाबाद में इतने लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा।

132

Rahul Gandhi: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन (Congress National Convention) में वक्फ संशोधन अधिनियम (Waqf Amendment Act) को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर भाजपा ने निशाना साधा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि राहुल गांधी की सोच में स्पष्टता का अभाव है। उनको यह भी स्पष्ट नहीं होता कि किस मुद्दे पर कब और क्या रुख अपनाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Trinamool Congress: व्हाट्सएप ‘चैट लीक’ के बाद तृणमूल में दरार तेज? जानें क्या है अपडेट

12-13 घंटे हुई बहस
रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वक्फ पर बोलने के लिए राहुल गांधी को अहमदाबाद में इतने लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। राहुल गांधी लोकसभा में 12-13 घंटे हुई बहस के दौरान बैठे रहे, कुछ बोले ही नहीं। इससे पता चलता है कि उनको यह नहीं पता कि वक्फ के बारे में क्या कहना है। उन्होंने कहा कि राहुल ने संसद में एक बार कहा था कि 6-7 साल में एक व्यक्ति युवा हो जाता है। फिर उन्होंने कहा कि तपस्या से गर्मी आ जाती है। आज वैसा ही कुछ नया सिद्धांत दिखाई पड़ा।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स की ओर से नए सितारे का हुआ उदय, जानें कौन है प्रियांश आर्य?

वक्फ पर उनका रुख में देरी
प्रसाद ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या आपको कोई दिक्कत है, अगर मुस्लिम समुदाय की विधवाओं की तरक्की के लिए वक्फ में सुधार किया जा रहा है? आजकल किसी ने उन्हें ओबीसी पर बोलने के लिए चिट थमा दी है। तो क्या आपको कोई दिक्कत है, अगर वक्फ में संशोधन के जरिए पिछड़े मुसलमानों पर विचार किया जा रहा है? वक्फ पर उनका रुख देरी से आया है। उन्होंने सिर्फ कहने के लिए विधेयक को असंवैधानिक बताया।

यह भी पढ़ें- Murshidabad: उपद्रव पर राज्यपाल ने प्रदेश सरकार से मांगी रिपोर्ट, जानें क्या हैं अपडेट

धार्मिक स्वतंत्रता और संविधान पर हमला
उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में राहुल गांधी ने वक्फ संशोधन अधिनियम को धार्मिक स्वतंत्रता और संविधान पर हमला बताया था।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.