Rahul Gandhi: जनता की सहानुभूति बटोरने में जुटे राहुल गांधी, चक्रव्यूह भाषण के बाद किया बड़ा दावा

विपक्षी नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज बड़ा दावा किया है। राहुल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय उन पर छापेमारी की तैयारी कर रहा है।

105

29 जुलाई को संसद (Parliament) में चक्रव्यूह भाषण (Chakravyuh Speech) के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) उनके घर पर छापेमारी (Raid) की योजना बना रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं ईडी अधिकारियों का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि मुझे यह जानकारी ईडी के सूत्रों से मिली है।

राहुल गांधी ने ट्विटर पोस्ट में ईडी की छापेमारी के बारे में दावा किया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, “मेरा चक्रव्यूह भाषण इन दोनों में से केवल एक उदाहरण नहीं है। ईडी के सूत्रों ने मुझे बताया है कि आपके घर पर छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं उत्सुकता से ईडी को देख रहा हूं। मैं खुद उन्हें बिस्कुट और चाय पिने को दूंगा। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में ईडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी टैग किया है।

यह भी पढ़ें – MUDA Scam: एमयूडीए घोटाले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को कारण बताओ नोटिस जारी, राज्यपाल ने मांगा जवाब

राहुल गांधी ने अपने ‘चक्रव्यूह’ भाषण में क्या कहा?
बजट पर अपने भाषण में राहुल ने महाभारत का जिक्र करते हुए चक्रव्यूह की बात की। उन्होंने कहा कि जिस तरह उस युग में अभिमन्यु को 6 लोगों ने चक्रव्यूह में फंसाया था। उसी तरह 21वीं सदी में भी भारत के खिलाफ ऐसा ही चक्रव्यूह रचा जा रहा है और इसमें युवा, किसान, महिलाएं और छोटे किसान फंस रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस चक्रव्यूह को भी 6 लोग नियंत्रित कर रहे हैं, जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह, अजीत डोभाल, मोहन भागवत, अडानी और अंबानी शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब मैंने और जानकारी ली तो पता चला कि चक्रव्यूह को पद्मव्यूह भी कहते हैं, जिसका मतलब होता है कमल जैसा गठन। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस चिन्ह को अपनी छाती पर लगाकर घूमते हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.