बिहार में सबसे बड़ी पार्टी( 75) होने के बावजूद सत्ता से दूर रहने के गम को महागठबंधन की अगुआई कर रही आरजेडी पचा नहीं पा रही है। पार्टी नेता ये मान बैठे हैं कि अपनी सहयोगी पार्टी कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के कारण तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बन पाए और पार्टी को विपक्ष में बैठना पड़ रहा है। इसे लेकर आरजेडी ही नहीं, कांग्रेस में भी महारार जारी है। कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़कर मात्र 19 सीटों पर जीत हासिल की है।
शिवानंद तिवारी का आरोप
कांग्रेस में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर बयानबाजी चलने के बाद अब आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने राहुल गांंधी पर हमला बोला है। तिवारी ने कहा,’यहां चुनाव शबाब पर था और राहुल गांधी शिमला में प्रियंका जी के घर पिकनिक मना रहे थे। क्या पार्टी इसी तरह चलती है। आरोप लगाया जा सकता है कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी चल रही है, उससे बीजेपी को फायदा हो रहा है
आधे-अधूरे मन से चुनाव लड़ने का आरोप
तिवारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आधा-अधूरे मन से चुनाव लड़ा। इस वजह से उसका प्रदर्शन खराब रहा। बिहार चुनाव में प्रियंका गांधी ने कोई रैली नहीं की और ऐसे लोगो को चुनाव प्रचार के लिए भेजा गया, जिन्हें यहां के बारे में कुछ पता ही नहीं था। बता दें कि महागठबंधन में काग्रेस 70 सीटों पर लड़ीं और सिर्फ 19 सीटों पर जीत हासिल की।
#WATCH: RJD leader Shivanand Tiwari speaks on #BiharResults, says "…elections were in full swing & Rahul Gandhi was on picnic at Priyanka ji's place in Shimla. Is party run like that? Allegations can be levelled that manner in which Congress is being run, it's benefitting BJP." pic.twitter.com/ZZXmndMJFh
— ANI (@ANI) November 15, 2020
आरजेडी ने बयान को बताया व्यक्तिगत
हालांकि आरजेडी ने तिवारी के इस बयान से किनारा कर लिया है और इसे शिवानंद तिवारी का व्यक्तिगत बयान बताया है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने तिवारी के बयान को व्यक्तिगत बताते हुए कहा है कि इससे पर्टी का कोई लेनादेना नहीं है।
It's his personal opinion & not party's stand. There's a proper time & place for any analysis which will be done to identify where did we lack in cooperation & synergy: RJD's Manoj Jha on party leader Shivanand Tiwari's remark 'polls were in full swing&Rahul Gandhi was on picnic' pic.twitter.com/TjbUUnxsKG
— ANI (@ANI) November 16, 2020
राहुल गांधी नॉन सीरियस पर्यटक राजनेता
राहुल गांधी महागठबंधन के साथ ही बीजेपी के नेताओं के भी निशाने पर भी हैं। बीजेपी सांसद और वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने शिवानंद तिवारी के बयान पर ट्विट किया, ‘राहुल गांधी जी के बारे में बिहार में महागठबंधन की सहयोगी पार्टी आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी कहते हैं कि राहुल गांधी नॉन सीरियस पर्यटक राजनेता हैं। शिवानंद जी तो राहुल जी को ओबामा से ज्यादा जानने लगे हैं। फिर कांग्रेस क्यों चुप है।’
राहुल गांधी जी के बारे में बिहार में महागठबंधन के सहयोगी पार्टी RJD के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी कहते हैं कि राहुल गांधी नॉन सीरीयस पर्यटक राजनेता है।
शिवानंद जी तो राहुल जी को ओबामा से ज़्यादा जानने लगे है ।
फिर भी कांग्रेस चुप क्यू ? pic.twitter.com/mWD6ToQYCJ— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 15, 2020
बराक ओबामा ने बताया था राहुल गांधी को नर्वस नेता
न्यू यॉर्क टाइम्स में प्रकाशित समीक्षा में बताया गया है कि राहुल गांधी के बारे में ओबामा का कहना है,’उनमें एक ऐसे घबराए हुए और अनगढ़ छात्र के गुण हैं,जिसने अपना पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है। वह अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है, लेकिन उसमें विषय में महारात हासिल करने की योग्यता या जुनून की कमी है।
कपिल सिब्बल का बड़ा हमला
कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने भी बिहार चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर शीर्ष नेतृत्व पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पार्टी ने शायद चुनाव में पराजय को अपनी किस्मत मान ली है। सिब्बल ने कहा कि बिहर में विकल्प आरजेडी ही है।गुजरात उपचुनाव में हमें एक भी सीट नहीं मिली। लोकसभा चुनाव में भी यही हाल रहा था। उन्होंने कहा कि समाधान पता है लेकिन लीडरशीप हार स्वीकारना नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी को कांग्रेस पार्टी के संविधान के मुताबिक लोकतांत्रिक बनाना होगा। इससे पहले बिहार कांग्रेस के बड़े नेता तारीक अनवर ने भी कहा था कि चुनाव परिणाम पर पार्टी के अंदर मंथन होना चाहिए।