Bihar: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी(Lok Sabha Leader of Opposition Rahul Gandhi) की बिहार के बेगूसराय में पदयात्रा महज 24 मिनट में खत्म(Padyatra ends in just 24 minutes) हो गई। वह कन्हैया कुमार(Kanhaiya Kumar) की ‘पलायन रोको और नौकरी दो'(Stop migration and give jobs’) यात्रा में शामिल होने आए थे। इसके बाद राहुल गांधी पटना(Patna) के लिए रवाना हो गए।
तय समय से पहले पटना के लिए रवाना
राहुल गांधी का बेगूसराय में 11 बजे से लेकर 11:45 बजे तक कार्यक्रम तय था। इस दौरान उन्हें पदयात्रा में शामिल होने के साथ ही नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करना था, लेकिन राहुल तय समय से 4 मिनट पहले ही 11.41 बजे ही पटना के लिए रवाना हो गए। कपस्या चौक टाउनशिप गेट के पास होने वाली नुक्कड सभा क्यों रद्द की गई, अभी तक इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है। राहुल की पदयात्रा के दौरान करीब 10 हजार लोग मौजूद थे। राहुल गांधी को 6-7 डेलीगेट्स से मिलाने का भी प्लान था, लेकिन भारी भीड़ के कारण वो नहीं मिल सके।
पटना में भी था कार्यक्रम
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हेलिकॉप्टर से बेगूसराय से पटना के लिए निकले हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अल्लावरु और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह पटना में होने वाले राहुल गांधी के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं कन्हैया कुमार ने बेगूसराय में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इसलिए वो पटना में आयोजित राहुल गांधी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए।
चार महीने में तीसरा दौरा
चार माह में तीसरी बार राहुल पहुंचे बिहार राहुल गांधी एक दिवसीय बिहार दौरे पर 7 अप्रैल की सुबह 10 बजे पटना पहुंचे। एयरपोर्ट के बाहर निकलकर पार्टी के नेताओं से मुलाकात की थी। दोपहर एक बजे पटना में राहुल गांधी श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए इसके बाद वह पार्टी की मीटिंग में भी हिस्सा लिया। राहुल गांधी का चार महीने में यह तीसरा बिहार दौरा है।