Maharashtra: निर्विरोध महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए राहुल नार्वेकर

भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर सोमवार को निर्विरोध 15वीं महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए। राहुल नार्वेकर ने रविवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

137

राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) में निर्विरोध अध्यक्ष (Speaker) चुने गए हैं। यह निर्णय प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने लिया। राहुल नार्वेकर ने अध्यक्ष पद के लिए अकेले नामांकन (Nomination) दाखिल किया था, जिसके बाद किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। इस कारण वे निर्विरोध (Unopposed) चुने गए।

राहुल नार्वेकर के नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रखा। एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उनसे सहमति जताई। इस अवसर पर बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने राहुल नार्वेकर के दोबारा चुने जाने को मंजूरी दी। इसके अलावा उन्होंने विपक्षी दल और समूह के नेताओं का आभार भी जताया। इस अवसर पर बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने सरकार के पिछले कामों और भविष्य की दिशा क्या होगी, इस पर बयान दिया।

यह भी पढ़ें – PM Modi Haryana Visit: पीएम मोदी आज का पानीपत दौरा, LIC की ‘बीमा सखी योजना’ का करेंगे शुभारंभ

कौन हैं राहुल नार्वेकर
राहुल नार्वेकर मुंबई के कोलाबा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर विधायक हैं। वे महाराष्ट्र विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष हैं और देश में किसी भी राज्य के अध्यक्ष चुने जाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के व्यक्ति (आयु 44 वर्ष) हैं। नार्वेकर जून 2016 में राज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्य के रूप में महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए चुने गए थे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.