मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार की मौजूदगी में विधायक एडवोकेट राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) ने रविवार 8 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष (Assembly Speaker) के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल (Nomination Filed) किया। इस अवसर पर विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, चंद्रकांत पाटिल एवं अन्य उपस्थित थे।
राहुल नार्वेकर ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है। हालांकि, विपक्षी दलों की ओर से एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। साथ ही उम्मीदवारी दाखिल करने की अंतिम तिथि रविवार दोपहर 12 बजे तक थी। इस अवधि के दौरान महाविकास अघाड़ी की ओर से कोई उम्मीदवारी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। इसलिए राहुल नार्वेकर का विधानसभा अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।
Today, I had the honour of filing my nomination for the post of Speaker of the Maharashtra Legislative Assembly, in the esteemed presence of Hon. CM Shri @Dev_Fadnavis Ji, Hon. DCMs Shri @mieknathshinde Ji and Shri @AjitPawarSpeaks Ji, BJP Maharashtra President Shri @cbawankule… pic.twitter.com/WKMEajUzaZ
— Rahul Narwekar (@rahulnarwekar) December 8, 2024
यह भी पढ़ें – Chhattisgarh: जीड़पल्ली पुलिस बेस कैंप पर नक्सलियों का हमला, तीन जवान घायल
विधानसभा चुनाव में महायुति को बहुमत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को बहुमत मिल गया है। इस चुनाव में भाजपा ने 132 सीटें, शिवसेना ने 57 सीटें और एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं। सहयोगी दलों के साथ महागठबंधन की ताकत 236 हो गई है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community