मुख्यमंत्री शिंदे से मिले राज ठाकरे, लगने लगीं सियासी अटकलें

महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उथल पुथल के बीच आज राज ठाकरे मुख्यमंत्री के शासकीय आवास वर्षा बंगले पर पहुंचे थे। राज ठाकरे के साथ मनसे नेता बाला नांदगांवकर और संदीप देशपांडे आदि थे। इसके बाद वर्षा बंगले में राज ठाकरे ने सीएम शिंदे से मुलाकात की ।

184

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से शुक्रवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे मिले। इन दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन चर्चा का ब्योरा दोनों तरफ से नहीं दिया गया है। लेकिन इस मुलाकात के सियासी मायने को लेकर अटकलों का दौर चलने लगा है।

महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उथल पुथल के बीच आज राज ठाकरे मुख्यमंत्री के शासकीय आवास वर्षा बंगले पर पहुंचे थे। राज ठाकरे के साथ मनसे नेता बाला नांदगांवकर और संदीप देशपांडे आदि थे। इसके बाद वर्षा बंगले में राज ठाकरे ने सीएम शिंदे से मुलाकात की ।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई । साथ ही राज ठाकरे ने सीएम शिंदे से वरली में बीडीडी चाल के घर की कीमतें कम करने के बारे में भी चर्चा की है। हालांकि बैठक की अधिकृत जानकारी दोनों तरफ से नहीं दी गई है। इसलिए इस बैठक को लेकर तरह-तरह के सियासी कयास लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- काशी में बोले मोदी, ‘जे काशी आई, उ अब खाली हाथ ना जाई’

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.