महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे को कोरोना संक्रमण होने की खबर है। राज ठाकरे कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करते बहुत कम ही नजर आते थे। उन्हें बहुत ही चुनिंदा अवसरों पर मास्क लगाए देखा जाता था। बिन मास्क और बिंदास्त रहनेवाले राज ठाकरे पर कोरोना अटैक हो गया है।
राज ठाकरे को पिछले चार दिनों से बुखार आ रहा था। इसके बाद उनका कोरोना परीक्षण किया गया, जिसमें राज ठाकरे और उनकी माताजी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की पुष्टि मुंबई महानगर पालिका ने भी की है। ठाकरे परिवार के दोनों सदस्यों में कोरोना के सौम्य लक्षण हैं, उनके घर के सहायक को भी क्वारंटाइन किया गया है।
अस्पताल गए राज
जांच रिपोर्ट आने के बाद राज ठाकरे लीलावती अस्पताल गए। उनकी माताजी पहले से ही वहां थीं। हालांकि, माता पुत्र में कोरोना के सौम्य लक्षण हैं, फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।