Rajasthan: बालमुकुंद आचार्य ने दिखाए तेवर, खुले में चल रही नॉनवेज की दुकानों को लेकर दिया ये निर्देश

1609

राजस्थान के जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट(Hawamahal assembly seat) से चुनाव जीते विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य(MLA Baba Balmukund Acharya) 4 दिसंबर को जयपुर परकोटे इलाके में खुले में नॉनवेज की दुकान(Non veg shop) लगाने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने निगम अधिकारियों को चारदीवारी के प्रमुख बाजारों में नियमों के खिलाफ चल रही नॉनवेज की दुकानों को बारह घंटे में हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद बालमुकुंद आचार्य ने नगर निगम हेरिटेज के विजिलेंस कमिश्नर सुरेश महारानियां(Vigilance Commissioner of Municipal Corporation Heritage, Suresh Maharaniya) को फोन कर कहा कि चांदी की टकसाल और शहर के प्रमुख बाजारों में जो रोड पर नॉनवेज की दुकानें हैं, इसे हटा दीजिए। साथ ही सभी के लाइसेंस (License) चेक किए जाएंगे। इन सब की रिपोर्ट वे उनसे लेंगे। इस पर महारानियां ने कहा कि यह लाइसेंस विंग का काम है। इस पर बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि उन्हें मतलब नहीं है। महारानियां कौन अधिकारी है। उन्हें इसकी रिपोर्ट चाहिए।

प्रमुख बाजारों का किया दौरा
इसके बाद दिन में बालमुकुंद आचार्य चारदीवारी के प्रमुख बाजारों के दौरे(visits to major markets) पर निकल गए। वहां उन्होंने सुबह चांदी की टकसाल इलाके में खुले में बेची जा रहे नॉनवेज की दुकानों को लेकर आपत्ति जताई। नगर निगम के पशु डॉक्टर महेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान बालमुकुंद आचार्य ने शर्मा को जमकर लताड़ लगाते हुए सभी अवैध दुकानों को बंद करने की हिदायत दी।

विजिलेंस कमिश्नर ने दी जानकारी
नगर निगम के विजिलेंस कमिश्नर सुरेश महारानियां ने बताया कि चारदीवारी में भी जो भी लोग नियमों के विपरीत सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे हैं, उन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। 4 दिसंबर को हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने भी उन्हें फोन कर कुछ स्थानों की जानकारी दी है। इसके बाद हैरिटेज निगम(Heritage Corporation) के अधिकारियों के साथ सुभाष चौक, रामगढ़ मोड़ तक आमेर रोड और कर्बला पर खुले में अवैध मीट की दुकानें और अवैध ठेले रहड़ी वालों को फुटपाथ से हटवाया।

Assembly elections: तीन राज्यों में भाजपा की जीत विपक्ष के लिए सुनहरा मौका? जानिये पीएम मोदी ने क्या कहा

 सनातन की रक्षा करना एजेंडा
बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि हवामहल में बांग्लादेशियों ने नॉनवेज के ठेले लगा रखे हैं, जो नियमों के विपरीत है। इन लोगों के पास लाइसेंस तक नहीं है। प्रशासन की मिली भगत की वजह से इसे कोई अब तक पूछ नहीं रहा था। अब ऐसा बिल्कुल नहीं चलेगा। उनका एजेंडा सनातन की रक्षा करना है। इसलिए इस तरह के लोगों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन लोगों की वजह से सड़क पर खुलेआम नॉनवेज बन रहा था। आम जनता परेशान हो रही थी। खुलेआम नॉनवेज बनने की बदबू की वजह से लोगों ने इन रास्तों से गुजरना तक बंद कर दिया था। इन इलाकों में ही कई बड़े मंदिर भी है। जिसे अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि क्षेत्र में बिना लाइसेंस की कई दुकानें संचालित हो रही है। जिन पर खुले में मीट बेचा जा रहा है। निगम को कई शिकायतों के बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यकर्ताओं की शिकायत पर बालमुकुंद आचार्य खुद ही निगम के पूरे अमले के साथ फील्ड में उतरे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.