अपराध में नंबर वन बना राजस्थान -भाजपा, चार साल तक चलता रहा किस्सा कुर्सी का

आज भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान एक नंबर पर पहुंच गया है। कांग्रेस के शासनकाल में राज्य में 10 लाख से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हुए। इसके साथ राजस्थान महिलाओं के खिलाफ अपराध में भी पहले स्थान पर आ गया है। पिछले साढ़े चार साल में दो लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं।

207

राजस्थान की लचर कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। शेखावत ने कहा कि आज भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान एक नंबर पर पहुंच गया है। कांग्रेस के शासनकाल में राज्य में 10 लाख से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हुए। इसके साथ राजस्थान महिलाओं के खिलाफ अपराध में भी पहले स्थान पर आ गया है। पिछले साढ़े चार साल में दो लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान के कांग्रेसी नेता महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध का मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नेता खुद अपनी सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर सवाल उठा रही हैं। लेकिन नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने एक बार भी राजस्थान के प्रभावित जिलों का दौरा नहीं किया। अशोक गहलोत की सरकार पूरी तरह से फेल है।

उन्होंने कहा कि हर दूसरे दिन राजस्थान में कहीं न कहीं किसी न किसी व्यापारी को धमकी देकर वसूली की घटनाएं हो रही हैं। राजस्थान के आमजन में डर है और अपराधियों के हौसले चरम पर है। महिलाओं के खिलाफ भी अपराध बढ़े हैं। जाहिर है राजस्थान की जनता इन सबका माकूल जवाब देगी।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में साढ़े 4 साल पहले किसानों को और युवाओं को आश्वासन का पिटारा देकर एक सरकार बनी। प्रदेश में चुनाव परिणाम आने के बाद आपसी सिर फुटौव्वल नजर आया। साढ़े 4 साल तक राजस्थान में किस्सा कुर्सी का चलता रहा।  इनके इस द्वंद में राजस्थान के लोगों ने ये समय खून के घूंट पीकर बिताया।

यह भी पढ़ें –ज्ञानवापी केस में नये अध्याय की शुरुआत, कोर्ट ने दी एएसआई सर्वे को मंजूरी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.