Rajya Sabha by-election: निर्विरोध रूप से राज्यसभा सांसद बनीं रेखा शर्मा, जाने कौन हैं वो

राज्यसभा की इस सीट पर उपचुनाव कृष्ण लाल पंवार के इसराना से विधायक निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के चलते कराया गया।

112

Rajya Sabha by-election: राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष (Former Chairperson of National Commission for Women) रेखा शर्मा (Rekha Sharma) हरियाणा (Haryana) से राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए निर्विरोध निर्वाचित (Elected unopposed) हुई हैं। उनके मुकाबले में किसी ने भी नामांकन नहीं किया था। इस सीट का कार्यकाल 01 अगस्त 2028 तक है। रेखा शर्मा छह महीना पहले भाजपा (BJP) में शामिल हुई थीं।

राज्यसभा की इस सीट पर उपचुनाव कृष्ण लाल पंवार के इसराना से विधायक निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के चलते कराया गया।

यह भी पढ़ें- Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पर जयशंकर का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

राज्यसभा के लिए निर्वाचित
पंवार जून 2022 में इस सीट से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। रेखा शर्मा ने 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली व अन्य नेताओं की मौजूदगी में नामांकन किया था। 11 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की गयी। शुक्रवार को नाम वापसी के अंतिम दिन रेखा शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की गयी। निर्वाचन अधिकारी ने उनको जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।

यह भी पढ़ें- BPSC protest: पेपर लीक को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थी को पटना डीएम ने थप्पड़ मारा, वीडियो देखें

पांच महिलाएं हरियाणा से राज्यसभा
रेखा शर्मा से पहले पांच महिलाएं हरियाणा से राज्यसभा में पहुंच चुकी हैं। हरियाणा में सर्वप्रथम अप्रैल 1990 में भाजपा की सुषमा स्वराज और जनता दल (एस) से विद्या बेनीवाल राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। अप्रैल 2002 में इनेलो से सुमित्रा हरियाणा से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुईं, हालांकि जनवरी 2007 में मृत्यु के कारण वह अपना छह वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई थीं। अप्रैल 2014 में कांग्रेस से कुमारी सैलजा हरियाणा से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुईं एवं पूरे छह वर्ष अप्रैल 2020 तक सदस्य रहीं।

यह भी पढ़ें- Parliament Winter Session: कांग्रेस ने संविधान निर्माण को हाईजैक करने का प्रयास, राजनाथ सिंह का बड़ा हमला

सिरसा सीट से निर्वाचित
हाल में हुए लोकसभा के चुनाव में सैलजा सिरसा सीट से निर्वाचित हुईं। विगत जून में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं किरण चौधरी अगस्त में हरियाणा से राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में निर्वाचित हुई थीं। उनका कार्यकाल नौ अप्रैल 2026 तक है। अब रेखा शर्मा हरियाणा से राज्यसभा जाने वाली छठी महिला हैं।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.