चार राज्यों की 16 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव का मतदान खत्म होने के बाद मतों की गिनती शुरू है और उनके परिणाम आ रहे हैं। महाराष्ट्र-हरियाणा में जहां मतों की गिनती जारी है, वहीं कर्नाटक और राजस्थान के परिणाम आ चुके हैं।
राजस्थान में कांग्रेस ने तीन तो भारतीय जनता पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की है। दूसरी ओर कर्नाटक में भाजपा ने तीन सीटों पर कब्जा जमा लिया है, जबकि कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है।
कर्नाटक से जीत हासिल करने के बाद जयराम रमेश ने कहा कि यह मेरी नहीं, कांग्रेस की टीम की जीत है। पूरी कांग्रेस पार्टी, कर्नाटक पार्टी प्रमुख डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया और सभी विधायकों ने मतदान किया। एक भी वोट अवैध या बेकार नहीं गया। सच में यह टीमवर्क की जीत है।
This is not my victory. It is a victory for Team Congress. Entire Congress party, PCC chief DK Shivakumar, CLP leader Siddaramaiah, Chief Whips, all MLAs, everybody voted. Not a single invalid vote,it's really a victory for teamwork. It's Team Congress that has won: Jairam Ramesh pic.twitter.com/RxjOpdmRDV
— ANI (@ANI) June 10, 2022
कर्नाटक से भाजपा को तीन सीटों पर जीत मिली है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता से नेता बने जागेश और एमएलसी लहर सिंह सिरोया जीत गए हैं।
RS polls: Ruling BJP wins three out of four seats in Karnataka, Congress one, say poll officials
— Press Trust of India (@PTI_News) June 10, 2022
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देने वाली राजस्थान के धौलपुर की विधायक शोभारानी कुशवाहा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों ने यह खबर दी है।
BJP suspends Rajasthan MLA Shobharani Kushwah for cross-voting in favour of Cong candidate Pramod Tiwari in RS elections: Party sources
— Press Trust of India (@PTI_News) June 10, 2022
राजस्थान में तीन सीटें कांग्रेस की झोली में गई हैं। रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक जीत गए हैं। भाजपा को एक सीट से संतोष करना पड़ा है। घनश्याम तिवारी जीत गए हैं, लेकिन भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा हार गए हैं।
हरियाणा में काग्रेस उम्मीदवार अजय माकन ने भाजपा पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। इसके साथ ही भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने भी चुनाव आयोग से शिकायत की है।
Join Our WhatsApp CommunityHaryana Rajya Sabha polls | BJP-JJP backed independent candidate Kartikeya Sharma writes to Election Commission of India, demanding cancellation of votes of Congress MLAs Kiran Choudhry & BB Batra, due to "violation of the secrecy of votes in the Conduct of Election Rules 1961"
— ANI (@ANI) June 10, 2022