Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 अप्रैल को भाजपा के उम्मीदवार डॉ. भोला सिंह के समर्थन में जनसभा की। मंच से मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या में केवल राम मंदिर ही नहीं बना है बल्कि बड़े-बड़े माफिया और गुंडे जो पहले सत्ता के सरपरस्त होते थे, आज उनका राम-राम सत्य हो गया है।
विपक्ष पर कारार हमला
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में प्रभु राम के सूर्य तिलक से पूरा भारत ने गौरवान्वित महसूस किया। यह कांग्रेस, सपा और बसपा का पाप है कि भगवान राम को भी अपना प्रमाण देने के लिए कहा गया, अब जब राम मंदिर बन चुका है तो यह लोग कहते हैं कि भगवान राम तो सबके हैं।
लोगों से की अपील
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आपके साथ अन्याय किया, उनको एक-एक वोट के लिए तरसा दीजिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका जिला बुलंदशहर गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जा रहा है।
Lok Sabha Elections: “चुनाव केवल सांसद चुनने के लिए नहीं बल्कि…!” पीएम मोदी ने बताई चुनाव की ताकत
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलंदशहर की पॉटरी को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है। जनपद की बेटी पारूल चौधरी को गोल्ड मेडल लाने पर प्रदेश सरकार ने डिप्टी एसपी की नौकरी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है और पाकिस्तान में जनता भूख से मरने पर मजबूर है।
Join Our WhatsApp Community