Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों के घर ED की बड़ी छापेमारी, जानें क्या है मामला

सभी के घरों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। बताया गया है कि झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल और राजस्थान में कुछ स्थानों पर ईडी ने दबिश दी है।

273

Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज सुबह झारखंड की राजधानी रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के मीडिया सलाहकार (Media advisor) अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव और विधायक पप्पू यादव के ठिकानों पर बड़ी छापेमारी (big raid) शुरू की है। ईडी के अधिकारियों ने इन लोगों के करीब 10 ठिकानों पर दबिश दी है।

सभी के घरों को सुरक्षाबलों ने घेरा
रांची में रातू रोड के शिवपुरी स्थित अभिषेक प्रसाद के घर पर सुबह दो गाड़ियों से पहुंची ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। ईडी विनोद सिंह और रौशन के रातू रोड के पिस्का मोड स्थित आवास पर भी छापा मारा गया है। सभी के घरों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। बताया गया है कि झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल और राजस्थान में कुछ स्थानों पर ईडी ने दबिश दी है।

अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में कार्रवाई
बताया गया है कि अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ( मीडिया सलाहकार, सीएम हेमंत सोरेन ), आईएएस रामनिवास यादव ( उपायुक्त, साहेबगंज व राजस्थान स्थित आवास), आर्किटेक्ट विनोद कुमार, खोड़निया ब्रदर्स ( साहेबगंज), पप्पू यादव ( देवघर ), डीएसपी राजेन्द्र दूबे ( हजारीबाग और अन्य जगह ) अभय सरावगी ( कोलकाता ) और अवधेश कुमार के यहां यह कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के केस से जुड़ी बताई जा रही है।(हि.स.)

यह भी पढ़ें – अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर आज Supreme Court सुनाएगा फैसला

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.