Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद में सड़क हादसा, छह लोगों की मौत; सात की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के बालोद में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात घायल हो गए।

113
File Photo

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद जिले (Balod District) में आधीरात बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रक (Truck) और कार (Car) की टक्कर (Collision) में छह लोगों की मौत (Death) हो गई। इनमें एक एक बच्चा, चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। सात लोग घायल हुए हैं। उनकी हालत गंभीर है। यह हादसा डौंडीथाना क्षेत्र के ग्राम चोरहापड़ाव के पास हुआ।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी ने बताया कि कार सवार लोग नामकरण संस्कार (छठी) कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रविवार देररात डौंडी से गुरेदा लौट रहे थे। इसी दौरान डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम चोरहापड़ाव के पास कार (CG-04-LD-8049) को दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें – Maharashtra: ढाई साल होगा शिंदे-पवार के मंत्रियों का कार्यकाल, क्या है BJP का फॉर्मूला?

मृतकों की पहचान
दुर्पत प्रजापति (30) पिता पूना राम (30) ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही), सुमित्रा बाई कुम्भकार (50) पति स्वर्गीय कार्तिक राम निवासी घोराड़ी महासमुंद, मनीषा कुम्भकार (35) पति विश्वनाथ ग्राम घोराड़ी महासमुंद, सगुन बाई कुंभकार (50) ग्राम कुम्हारपारा कवर्धा, ईमला बाई पति (55) रेवा राम सिन्हा ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही) एवं जिग्नेश कुम्भकार (7) पिता प्रीतम कुम्भकार निवासी ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही) के रूप में हुई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.