JPC: वक्फ विधेयक पर जेपीसी की बैठक में हंगामा, तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी एक दिन के लिए निलंबित! इस तरह शुरू हुआ विवाद

वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में 22 अक्टूबर को हंगामा हो गया। बैठक में तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी और कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज एवं भाजपा नेता अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच विवाद हो गया।

94

JPC: वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में 22 अक्टूबर को हंगामा हो गया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने आक्रोशित होकर पानी की बोतल को मेज पर पटक दिया। इस घटना में वे स्वयं चोटिल हो गए। इस मामले में बनर्ज पर अनियंत्रित आचरण का आरोप लगाते हुए उन्हें एक दिन के लिए बैठक से निलंबित कर दिया गया है।

Maharashtra: मविआ में घमासान के बीच कांग्रेस के नाना पटोले आउट, बालासाहेब थोरात की एंट्री

ऐसे शुरू हुआ हंगामा
सूत्रों ने बताया कि बैठक में आज सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और वकीलों का पक्ष सुना जाना था। विपक्ष ने सवाल उठाया कि उनका वक्फ बिल से क्या लेना-देना है। इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी और कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज एवं भाजपा नेता अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच विवाद हो गया। जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने इसमें हस्तक्षेप करने की कोशिश की। इस दौरान कल्याण बनर्जी ने अध्यक्ष की ओर पानी की बोतल उछाला और टेबल पर पटक दिया। इसी दौरान बोतल टूटने से कल्याण बनर्जी के हाथ पर चोट आयी। इसके बाद उन्हें बैठक से बाहर ले जाया गया और मरहम-पट्टी की गई। उन्हें बैठक में दोबारा ले जाते हुए वीडियो सामने आए हैं। इसमें आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और असदुद्दीन औवेसी को देखा जा सकता है।

फिलहाल अनियंत्रित आचरण का आरोप लगाते हुए कल्याण बनर्जी को बैठक से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.