West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, बीजेपी विधायकों ने किया वॉकआउट; जानें क्या है मामला

भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने इस पर चर्चा की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

79

पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) में गुरुवार (13 मार्च) को उस समय हंगामा मच गया जब भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के विधायकों (MLA) ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Subhendu Adhikari) पर कथित टिप्पणी (Alleged Remarks) के मुद्दे पर चर्चा की अनुमति न मिलने के विरोध (Protest) में सदन से वाकआउट (Walkout) कर दिया।

भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने इस पर चर्चा की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज भाजपा विधायकों ने सदन से बाहर निकलते हुए जोरदार नारेबाजी की और अधिकारी की सुरक्षा की मांग उठाई।

यह भी पढ़ें – UP Police Bharti Final Result: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, जानें कैसे करें चेक

विधानसभा परिसर के बाहर पत्रकारों से बातचीत में शंकर घोष ने कहा कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर और सिद्दीकुल्लाह चौधरी से मांग की थी कि वे अधिकारी के खिलाफ अपनी टिप्पणी वापस लें या फिर स्पीकर की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करें।

भाजपा ने इसे लेकर तृणमूल सरकार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि हुमायूं कबीर ने धमकी दी है कि उनके लिए कोई भी पार्टी बाद में और इस्लाम पहले है। उन्होंने कहा है कि वह अपनी पार्टी के दो दर्जन से अधिक विधायकों को साथ लेकर शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोलेंगे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.