Russian President पुतिन पहुंचे चीन, दौरे पर सारी दुनिया की नजर 

वारंट जारी होने के बाद यह पुतिन की पहली विदेश यात्रा है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस वारंट की वजह से पुतिन अगस्त में दक्षिण अफ्रीका में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने खुद को सितंबर में दिल्ली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन से भी दूर कर लिया था।

141

रूस के राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन आज अचानक चीन पहुंचे। चीन की राजधानी बीजिंग के एयरपोर्ट पर उनकी जोरदार अगवानी की गई । उनके इस दौरे पर सारी दुनिया की नजर है। व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin)के बीजिंग पहुंचने का सचित्र विवरण चीन (China) के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अलावा अन्य अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है।

इजरायल-हमास संघर्ष पर हो सकती है चर्चा
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के बीच होने वाली मुलाकात में इजरायल और हमास संघर्ष के अलावा अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। दरअसल, चीन इस सप्ताह बेल्ट ऐंड रोड इनिशिएटिव फोरम के लिए 130 देशों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर रहा है। उसे उम्मीद है कि इससे उसकी अंतरराष्ट्रीय फलक पर स्थिति मजबूत होगी।

वारंट जारी होने के पुतिन की पहली विदेश यात्रा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के निमंत्रण पर वह बीजिंग पहुंचे हैं। इससे पहले पुतिन ने पिछले साल मार्च में चीन का दौरा किया था। पुतिन ने हेग अदालत से जारी वारंट की वजह से तब से अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार नहीं किया है। मगर युद्धग्रस्त यूक्रेन की यात्रा जरूर की है। वारंट जारी होने के बाद यह पुतिन की पहली विदेश यात्रा है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस वारंट की वजह से पुतिन अगस्त में दक्षिण अफ्रीका में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने खुद को सितंबर में दिल्ली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन से भी दूर कर लिया था।

यह भी पढ़ें – Congress MLA बिधूड़ी ने किसान की ‘इज्जत’ को मारी लात, वीडियो वायरल

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.