फिरोजाबाद स्थित सीतापुर जेल में बंद पूर्व मंत्री, सपा विधायक आजम खां के खिलाफ फिरोजाबाद न्यायालय ने 15 साल पुराने एक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है। इससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
अभियोजन पक्ष के अनुसार उत्तर प्रदेश 2007 के विधानसभा चुनाव के दौरान थाना रसूलपुर क्षेत्र के मौहल्ला हुसैनी में एक चुनावी जनसभा के दौरान सपा नेता आजम खां ने साम्प्रदायिक एवं भड़काऊ भाषण दिया था। चुनाव प्रेक्षक ने भाषण की सीडी देखने के बाद कार्रवाई के आदेश दिए थे। उसके बाद तत्कालीन रिटर्निंग आफिसर ने थाना रसूलपुर में आजम खां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मामले में आजम खां ने उच्च न्यायालय से स्टे ले रखा था। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद अमरीश त्रिपाठी ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किये हैं। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अभियुक्तगण द्वारा ऐसा कोई आदेश दाखिल नहीं किया गया, जिससे यह स्पष्ट होता हो कि प्रस्तुत प्रकरण में स्टे को बढ़ाया गया है।
Join Our WhatsApp Community