उत्तर प्रदेश चुनावों की तैयारी में सभी दल जुटे हुए हैं। समाजवादी पार्टी के नेता भी कार्यक्रमों पर कार्यक्रम कर रहे हैं। इस बीच प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज तहसील में सपा के मंच पर पूर्व मंत्रियों और नेताओं की जमकर पिटाई हो गई।
राज्य में सपा मुखिया अखिलेश यादव पार्टी की छवि सुधारने में लगे हैं। इसके लिए पिछले दिनों से समाजवादी पार्टी इत्र भी निकाली गई थी। लेकिन रानीगंज के मिर्जापुर चौराहे पर यह इत्र फिजा में विरोधी रंग घोल गई। जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री आरके चौधरी के साथ भी धक्कमुक्की हो गई।
भिड़ गए जिले के दो नेता समर्थक
मिर्जापुर चौराहे पर एक सभा चल रही थी, मंच पर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री आरके चौधरी बैठे थे। उनके साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों में टिकट के इच्छुक उम्मीदवार भी थे। इस बीच इच्छुकों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पूर्व विधायक श्याद अली ने स्पष्ट किया कि अभी किसी का भी टिकट निश्चित नहीं हुआ है। आरोप है कि, इससे गुस्साए पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवाकांत ओझा के समर्थकों ने पूर्व विधायक और नेताओं को मंच पर ही पीटना शुरू कर दिया।
पूर्व मंत्री को पार्टी से निकालने की मांग
टिकट पाने के इच्छुक सपाई पिटने के बाद मंच से नीचे आ गए थे। गुस्से में कई तो रोते बिलखते दिखे, कुछ लोग असलहे लहराते देखे गए। इस बीच पिटनेवाले कई नेता अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते सभा स्थल से चले गए। पूर्व विधायक श्याद अली ने इस घटना की रिपोर्ट पार्टी मुखिया अखिलेश यादव से करने का आश्वासन दिया है। उनकी ओर से शिवाकांत ओझा को पार्टी से निष्कासित करने की मांग भी रखी जानी है।
शिवाकांत पर प्रकरण दर्ज
समाजवादी पार्टी के नेता बृजेश यादव की शिकायत पर पुलिस ने सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवाकांत ओझा, उनके पुत्र पुर्णांशु समेत 50 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।