Sandeshkhali Case: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिली संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं, सुनाई आपबीती

पीड़ित महिलाओं ने कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, अनुसूचित जाति आयोग और महिला आयोग की टीम ने भी संदेशखाली का दौरा कर उन्हें इंसाफ दिलाने का वादा किया है। मगर राज्य सरकार के संरक्षण के कारण आज भी दोषी खुले घूम रहे हैं।

182

Sandeshkhali Case: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के संदेशखाली (Sandeshkhali) की पीड़ित महिलाओं (victim women) ने 15 मार्च (शुक्रवार) को अपनी वेदना, पीड़ा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के सामने बयां की। पश्चिम बंगाल के उत्तरी-24 परगना जिले के संदेशखाली में रहने वाली आदिवासी और दलित समाज की 6 पीड़ित महिलाओं ने राष्ट्रपति के सामने अपने साथ हुए घटना की विस्तृत जानकारी रखते हुए इंसाफ और सुरक्षा की मांग की। उन्होंने राष्ट्रपति के सामने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई। उन्होंने मांग की उनके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

पीड़ित महिलाओं ने कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, अनुसूचित जाति आयोग और महिला आयोग की टीम ने भी संदेशखाली का दौरा कर उन्हें इंसाफ दिलाने का वादा किया है। मगर राज्य सरकार के संरक्षण के कारण आज भी दोषी खुले घूम रहे हैं। पीड़ित महिलाओं का कहना था कि शाहजहां शेख को भले ही सीबीआई ने हिरासत में ले लिया हो मगर उसके दो भाई सिराज शेख और आलमगीर लगातार जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित महिलाओं का दुख सुन कर राष्ट्रपति भी आहत हुईं और उन्होंने पीड़ित महिलाओं का भरोसा दिलाया कि सभी को हर हाल में इंसाफ दिलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Indian Navy: भारतीय नौसेना ने सोमालिया के तट पर बांग्लादेशी जहाज को समुद्री डाकुओं से बचाया

शेख शाहजहां गिरफ्तार
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय गिरफ्तार ताकतवर नेता शेख शाहजहां के खिलाफ पीएमएलए मामले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में कई स्थानों पर छापेमारी कर रहा है। ईडी की टीम के साथ बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल भी मौजूद हैं. शाहजहां द्वारा संदेशखाली के आसपास जमीनों पर कब्जा करने के मामले में ईडी की छापेमारी चल रही है। इस मामले में ईडी ने पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था। ईडी ने कुल चार जगहों पर छापेमारी की है।

यह भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.