Sanjay SIngh’s Bail: संजय सिंह को सुलतानपुर कोर्ट से नहीं मिली जमानत, इस तारिख को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले में आप सांसद संजय सिंह तिहाड़ जेल में निरुद्ध हैं। दिल्ली पुलिस के आधा दर्जन कर्मी संजय सिंह को सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से 7 फ़रवरी सुबह लेकर सुलतानपुर पहुंचे।

2215

Sanjay SIngh’s Bail: लगभग डेढ़ दशक पूर्व जनपद में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ‘डेरा डालो-घेरा डालो’ प्रदर्शन के बाद हुए मुकदमे में आरोपी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) (आप) सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) 7 फ़रवरी को एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) में पेश हुए। यहां पर उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए। अब कोर्ट इस मुकदमे में 14 फरवरी को सुनवाई करेगी। विशेष लोक अभियोजक कालिका प्रसाद (Kalika Prasad) ने बताया कि कड़ी सुरक्षा में पूर्वाह्न सांसद सिंह अधिवक्ता मदन सिंह के साथ न्यायालय आए। पूर्व सूचना होने के चलते उनका बयान 313 दंड प्रक्रिया संहिता लिखा गया। 23 अक्टूबर 2008 को बसपा सरकार की नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के डेरा डालो-घेरा डालो के तहत तीन दिनों तक नगर के तिकोनिया पार्क में अनवरत धरना चला था।

इस बीच कलेक्ट्रेट व विकास भवन के सामने की सड़क भी जाम की थी। उसमें समाजवादी पार्टी के तत्कालीन एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह (अब भाजपा), पूर्व विधायक अनूप संडा, विधायक राकेश सिंह मऊ, जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव सहित 98 लोगों के विरुद्ध एफआईआर लिखी गई थी। अब 82 लोगों पर मुकदमा चल रहा है। 16 लोगों का निधन हो गया है। अभियोजन की गवाही पूरी हो गई है। कई आरोपियों के बयान भी लिखे जा चुके हैं। अब आरोपियों को साक्ष्य का अवसर दिया गया है।

ED In Uttarakhand: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. हरक सिंह रावत के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

ट्रैन से पहुंचे सुलतानपुर
उल्लेखनीय है कि दिल्ली शराब घोटाले में आप सांसद संजय सिंह तिहाड़ जेल में निरुद्ध हैं। दिल्ली पुलिस के आधा दर्जन कर्मी संजय सिंह को सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से 7 फ़रवरी सुबह लेकर सुलतानपुर पहुंचे। सुबह जैसे ही ट्रेन सुल्तानपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रुकी आप पदाधिकारी व कार्यकर्ता संजय सिंह जिंदाबाद, संजय तुम संघर्ष करो-हम तुम्हारे साथ हैं। ईडी-मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

Maharashtra: महाराष्ट्र एटीएस ने संदिग्ध आतंकी को नासिक से किया गिरफ्तार

सुरक्षा बढ़या गया
इस बीच संजय सिंह का सुरक्षा कवच काफी बढ़ गया था। कोतवाली नगर पुलिस के साथ जीआरपी-आरपीएफ ने सुरक्षा घेरा बढ़ाया। टोपी और झंडा लिए कार्यकर्ताओं को प्लेटफार्म से हटाया गया। पुलिस ने संजय सिंह को पहले आरपीएफ दफ्तर लेकर गए फिर यहां से ब्रज वाहन से दीवानी कोर्ट ले जाया गया। यहां पर भी सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। जिन्होंने सुरक्षा की दृष्टि कई थानों की फोर्स भी दीवानी पर लगाई गई थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.