सरदार पटेल ने भारत को अखंड और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि अंग्रेजों ने इस देश को टुकड़ों में तोड़ने की साजिश की थी लेकिन सरदार पटेल ने इसे टूटने नहीं दिया।

93

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि भारत (India) को अखंड और मजबूत बनाने में देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की अहम भूमिका रही है। शाह ने मंगलवार को दिल्ली में सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित ”एकता दौड़” (Unity Run) को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि हमें सरदार के सपनों का भारत बनाना है। हमें हर हाल में राष्ट्र को एक रखना है और हर क्षेत्र में देश को मजबूत बनाना है।

शाह ने कहा कि अंग्रेजों ने इस देश को टुकड़ों में तोड़ने की साजिश की थी लेकिन सरदार पटेल ने इसे टूटने नहीं दिया। जब अंग्रेजों ने देश छोड़ा था उस वक्त 550 से ज्यादा रियासतों में हम बंटे थे, लेकिन सरदार पटेल ने कुछ ही दिनों में इन रियासतों को एकता के धागे में पिरोया और भारत माता का एक सुंदर मानचित्र बनाने में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें- Maratha Reservation: मराठा आरक्षण पर आज हो सकता है बड़ा फैसला, सीएम शिंदे लेंगे कैबिनेट बैठक

शाह ने दिल्ली में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित ”रन फॉर यूनिटी” को झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने दौड़ में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.