जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir Assembly Elections) खत्म होते ही भाजपा ने संगठन में नई नियुक्तियां शुरू कर दी हैं। भाजपा (BJP) ने सत शर्मा (Sat Sharma) को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष (State President) नियुक्त किया है। वहीं, रविंदर रैना (Ravinder Raina) को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य (National Executive Member) नियुक्त किया गया है। सत शर्मा को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी एक पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सत शर्मा को भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह घोषणा भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में की गई। जम्मू-कश्मीर में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने सत शर्मा को टिकट नहीं दिया था।
BJP President JP Nadda appoints Sat Sharma as the BJP president of Jammu and Kashmir. Ravinder Raina has been appointed as the National Executive Member of the party pic.twitter.com/vGC7DzOpKe
— IANS (@ians_india) November 3, 2024
यह भी पढ़ें – West Bengal: हावड़ा के शालीमार में दो गुटों के बीच झड़प और पथराव, जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब हो कि रैना को इस बार विधानसभा चुनाव में नौशेरा से हार का सामना करना पड़ा था। लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष रहे रैना को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है।
भाजपा ने जीतीं 29 सीटें
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इस बार अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भाजपा ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42, कांग्रेस ने 6, पीडीपी ने 3, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने 1, आप ने 1, सीपीआई-एम ने 1 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community