Maharashtra: सट्टा बाजार ने बता दिया कौन बनेगा महाराष्ट्र का किंग, देखिए पूरे आंकड़े

एग्जिट पोल के अलावा सट्टा बाजार भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कयास लगा रहा है।

36

महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) 20 नवंबर को सम्पन्न हुआ। अब सभी की नजर नतीजों पर है, हालांकि कई लोगों के अलग-अलग अनुमान हैं, लेकिन एग्जिट पोल (Exit Poll) से पता चलता है कि सभी ने महायुति (Mahayuti) का बोलबाला है और सट्टा बाजार (Betting) के आंकड़े बताते हैं कि राज्य में महायुति सत्ता स्थापित करेगी।

भारत में चुनाव की घोषणा होते ही सट्टेबाजी का बाजार तेजी से बढ़ने लगता है, चाहे किस पार्टी से उम्मीदवार बनाना हो, चुना जाना हो और आखिर में सरकार बनानी हो। राज्य में 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर करोड़ों का दांव लगा है और बीजेपी और सहयोगी दल 40 पैसे और कांग्रेस और सहयोगी दल 2 से 2.5 रुपये का दांव लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें – PM Modi in Guyana: ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाया यह अहम कदम, यहां पढ़ें

सट्टा बाजार में अनुमान लगाया गया है कि महायुति के 142 से 150 उम्मीदवार निर्वाचित होंगे, जबकि महा विकास अघाड़ी 136 से 140 की संख्या को पार कर जायेगी।

सट्टा बाजार का अनुमान है कि बीजेपी 87 से 90 सीटों तक पहुंचेगी, शिवसेना (शिंदे) 40 के पार जाएगी और अजित पवार के समूह को 18 से 20 सीटें मिलेंगी।

फिर बनेगी सरकार
महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस पार्टी को 60 से 62 सीटें, एनसीपी (एसपी) को 50 से 55 सीटें और उबाठा शिवसेना को 35 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है। कुल मिलाकर सट्टा बाजार का अनुमान है कि महायुति सबसे बेहतर है और राज्य में महायुति की सरकार आएगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.