संशोधित नागरिकता कानून की विरोध स्थली शाहीन बाग में हंगामा शुरू हो गया। इस बार क्षेत्र के अतिक्रमण को बचाने के लिए नेता और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए। जिसके कारण दक्षिण दिल्ली महानगर पालिका (एसडीएमसी) को अपने बुडोजरों को बिना कार्रवाई के वापस बुलाना पड़ा।
इस क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीएमसी ने अपने बुलडोजर भेजे थे। वे तोड़क कार्रवाई करने के लिए स्थान पर पहुंचें इसके पहले ही स्थानीय जन, कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी के नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया। लोग सड़कों पर बुलडोजर के सामने लेट गए। भारी हंगामे के बीच कार्रवाई थम गई।
ये भी पढ़ें – ताजमहल था शिव मंदिर? भाजपा नेता ने न्यायालय में ठोका दावा, की यह मांग
‘आप’ के अमानत का उलटा आरोप
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान सबसे पहले शाहीन बाग में पहुंचे थे। स्थानीय लोगों की भीड़ के साथ उन्होंने तोड़क कार्रवाई का विरोध शुरू किया। अमानतुल्लाह का आरोप है कि, प्रशासन क्षेत्रीय शांति को भंग कर रहा है।