राष्ट्रपति चुनाव के लिए राज्य विधानसभा में सोमवार को हुए मतदान के बाद बैलेट बॉक्स को मंगलवार सुबह एयर इंडिया के विशेष विमान से दिल्ली रवाना कर दिया गया। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक एयर इंडिया के विमान में “मिस्टर बैलेट बॉक्स” के नाम से पहली कतार में सीट बुक की गई। पास की सीट उन चुनाव अधिकारियों के नाम से बुक की गई, जो बॉक्स को लेकर दिल्ली गए हैं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में मतदान के बाद बैलेट बॉक्स को विधानसभा के स्ट्रांग रूम में रात भर सुरक्षित रखा गया। मंगलवार तड़के एयर इंडिया के विमान से डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर सुमंत रॉय बैलेट बॉक्स को लेकर दिल्ली रवाना हुए। उनके साथ सुप्रतिक भट्टाचार्य, विधानसभा के ओएसडी अरविंद पंचाध्याय और विधानसभा के अधिकारी सोमदेव चटर्जी भी दिल्ली गए हैं।
यह भी पढ़ें-एकनाथ शिंदे शिवसेना सांसदों से मिलने दिल्ली पहुंचे
दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वहां से सीधे विशेष वाहन से बैलेट बॉक्स को संसद भवन के रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर में ले जाया गया है। विधानसभा से हवाई अड्डे तक बैलेट बॉक्स ले जा रही टीम को कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई। 21 जुलाई को मतों की गिनती होगी।
Join Our WhatsApp Community