Lok Sabha Elections 2024: जल्द आएगी भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, आज शाम की बैठक में होगा मंथन

गौरतलब है कि भाजपा ने 2 मार्च को 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

172

भाजपा (BJP) ने हाल ही में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए अपने उम्मीदवारों (Candidates) की पहली सूची जारी की है। वहीं, पार्टी अब बाकी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने की तैयारी कर रही है। भाजपा अब अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर मंथन कर रही है। इस संबंध में रविवार (10 मार्च) को भाजपा कोर कमेटी (Core Committee) की बैठक (Meeting) होनी है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार की बाकी सीटों पर उम्मीदवारों के चेहरों पर चर्चा होगी।

बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, जिस तरह भाजपा ने पहली सूची में दिग्गजों को किनारे कर दिया था, उसी तरह उसकी दूसरी उम्मीदवार सूची में भी कई नेताओं का पत्ता कट सकता है। सूत्रों की मानें तो पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 150 नाम हो सकते हैं। उम्मीद है कि आज शाम तक नाम तय हो जायेंगे।

यह भी पढ़ें- PM Modi: उत्तर प्रदेश के दौरे पर पीएम मोदी, आजमगढ़ समेत कई शहरों को देंगे करोड़ों की सौगात

भाजपा ने 195 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे
गौरतलब है कि भाजपा ने 2 मार्च को 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। सूची में कई दिग्गज नेताओं के नाम भी थे। वहीं, कई दिग्गज नेताओं के नाम कटे भी थे। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से, गृह मंत्री अमित शाह को गुजरात के गांधीनगर से, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ से और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश के गुना से मैदान में उतारा है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.