Maharashtra: महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब के कब्र के खिलाफ बढ़ते असंतोष को देखते हुए संभाजी नगर स्थित खुल्ताबाद में औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संभाजी नगर में पुलिस के जवान हर राजनीतिक गतिविधियों पर बारीक नजर रखे हुए हैं। छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुल्ताबाद में स्थित औरंगजेब की कब्र को नष्ट करने की मांग को लेकर 17 मार्च को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने प्रदर्शन करके औरंगजेब की कब्र नष्ट करने की मांग की है।
शहर के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती
संभाजीनगर जिले के कलेक्टर दिलीप स्वामी ने 17 मार्च को मीडिया को बताया कि खुल्ताबाद में स्थित औरंगजेब की कब्र के आस-पास एसआरपीएफ के 115 सशस्त्र जवानों, दंगा नियंत्रण दस्ते के 25 पुलिसकर्मियों, महिला पुलिस के 60 जवानों और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के निजी सुरक्षा गार्डों की एक बड़ी टुकड़ी को तैनात किया गया है। दिलीप स्वामी ने कहा कि चूंकि पिछले कुछ दिनों से विरोधी माहौल चल रहा है, इसलिए हमने वहां पुलिस की मौजूदगी काफी हद तक बढ़ा दी है। हमने जिले भर में विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए हैं और शहर के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है। कुछ लोगों ने इस स्थान पर जाकर विरोध प्रदर्शन करने के संबंध में बयान दिया था। हमने इसी दृष्टिकोण से सुरक्षात्मक कदम उठाए हैं।
पुलिस की हर गतिविधियों पर पैनी नजर
दिलीप स्वामी ने बताया कि पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक और तहसील स्तर के सभी अधिकारी और कर्मचारी इस मुद्दे पर कड़ी नजर रख रहे हैं। स्वामी ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर निषेधाज्ञा जारी करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं। दिलीप स्वामी ने कहा कि प्रशासन कानून व्यवस्था के लिए पूरा प्रयास कर रहा है। प्रशासन संभाजीनगर खासकर खुलताबाद में कोई अप्रत्याशित घटना न घटे, इसलिए जरूरी कदम उठा रहा है। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले के बाहर से भी कुछ लोग यहां आने का प्रयास कर रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई की जा रही है।
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में पीसीबी को ‘इतने’ सौ करोड़ रुपये का नुकसान, क्या उठाया कदम
हिंदूवादी पार्टियों ने दिया ज्ञापन
छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुल्ताबाद में स्थित औरंगजेब की कब्र को नष्ट करने की मांग को लेकर 17 मार्च को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ओर से जालना, नागपुर, संभाजी नगर, नांदेड़, पुणे आदि जिलों के जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करके जिलाधिकारियों को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में सरकार को चेतावनी दी गई है कि अगर औरंगजेब की कब्र जल्द न नष्ट की गई, तो बाबरी मस्जिद की तरह कारसेवा करके कब्र नष्ट कर दी जाएगी।