विधानसभा आम चुनाव- 2023 के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 607 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध नकदी और अवैध सामग्री जब्त की गई है। जयपुर जिले में सीजर का आंकाडा 100 करोड़ के पार पहुंच गया है। प्रदेश में गत विधानसभा आम चुनाव में पूरी आचार संहिता के दौरान की गई जब्ती के मुकाबले अब तक 870 प्रतिशत की बढोतरी हो चुकी है।
20 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने 16 नवंबर को बताया कि प्रदेश के 10 जिलों में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से अब तक 20 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की गई है। जयपुर 100 करोड़ 46 लाख रुपये के सीजर के साथ प्रदेश में सबसे आगे है। यहां 15 करोड़ 52 लाख रुपये की अवैध नकदी, 15 करोड़ 33 लाख रुपये मूल्य का सोना-चांदी एवं अन्य बहुमूल्य धातुएं, 66 करोड़ 71 लाख रुपये की अन्य वस्तुएं, एक करोड़ 71 लाख रुपये की ड्रग्स और एक करोड़ 24 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई है। सबसे अधिक 9 करोड़ 46 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब अलवर जिले में और सबसे अधिक 12 करोड़ 18 लाख रुपये मूल्य की ड्रग्स भीलवाड़ा में जब्त की गई है।
दूसरे स्थान पर अलवर
कुल सीजर के मामले में दूसरे स्थान पर 34.25 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती के साथ अलवर है। जोधपुर 28.73 करोड़ के साथ तीसरे, बूंदी 24.54 करोड़ के साथ चौथे, भीलवाड़ा 23.90 करोड़ के साथ पांचवें, अजमेर 23.21 करोड़ के साथ 6वें, उदयपुर 22.82 करोड़ के साथ सातवें, नागौर 22 करोड़ 56 लाख रुपये के साथ आठवें, चित्तौड़गढ़ 22.47 करोड़ के साथ नौवें, बीकानेर 21.27 करोड़ के साथ 10 वें स्थान पर है।