कन्हैयालाल हत्याकांड पर बोले शाह, … अब तक फांसी हो जाती

177

एक साल पहले उदयपुर में ‘सर तन से जुदा’ वाली जिहादी मानसिकता का शिकार हुए कन्हैयालाल मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान की अशोक गहलोत को जमकर घेरा।

अमित शाह ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित जनसभा में कहा कि गहलोत सरकार को इस बात का जवाब देना चाहिए कि उदयपुर में कन्हैयालाल को सुरक्षा किसने नहीं दी थी। उस वक्त पुलिस किसकी थी। जब तक कन्हैयालाल की निर्मम हत्या नहीं हो गई तब तक किस सरकार की पुलिस चुप रही। शाह ने यह भी आरोप लगाया कि गहलोत सरकार तो आरोपितों को पकड़ना ही नहीं चाहती थी, एनआईए ने पकड़ा।

उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल मामले में चार्जशीट तो 22 दिसम्बर 2022 को ही पेश हो चुकी है, लेकिन स्पेशल कोर्ट बनाने का काम राज्य सरकार का है, परंतु वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस पर इतनी हावी है कि स्पेशल कोर्ट अब तक नहीं बनी, वर्ना अब तक फांसी हो चुकी होती।

यह भी पढ़ें – विश्व पटल पर बढ़ता जा रहा हिंदी का प्रचार-प्रसारः राजनाथ सिंह

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.