Pakistan: शहबाज शरीफ फिर बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, जानिए कितने वोट पड़े?

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के वरिष्ठ नेता शहबाज शरीफ एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए हैं।

194

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) (Pakistan Muslim League (N)) के वरिष्ठ नेता शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री (Prime Minister) बन गए हैं। रविवार (3 मार्च) को वोटिंग (Voting) के बाद उन्हें प्रधानमंत्री चुन लिया गया है।

शहबाज शरीफ ने शनिवार (2 मार्च) को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना आवेदन दाखिल किया। चुनाव पूर्व डेटा को पीएमएल-एनसी के पक्ष में बताया गया था। इसके बाद माना जा रहा था कि देश की सत्ता एक बार फिर शहबाज शरीफ के पास आएगी। इमरान खान की ओर से पीटीआई नेता उमर अयूब खान ने प्रधानमंत्री पद के लिए अर्जी दाखिल की थी।

यह भी पढ़ें- Land Jihad: उत्तन का लैंड जिहाद मामला पहुंचा मुंबई उच्च न्यायालय, एडवोकेट खंडेलवाल ने दी ये जानकारी

किसे मिले कितने वोट?
पाकिस्तान की संसद में रविवार (3 मार्च) को प्रधानमंत्री पद के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। वोटिंग के दौरान शहबाज को शुरुआत में अपने प्रतिद्वंद्वी से 100 वोट ज्यादा मिले। शहबाज शरीफ को कुल 201 वोट मिले, जबकि पीटीआई के उमर अयूब खान को 92 वोट मिले। इसके बाद पाकिस्तान के नौवें प्रधानमंत्री के रूप में शाहबाज शरीफ की नियुक्ति की घोषणा की गई। बताया जा रहा है कि शाहबाज शरीफ सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं शहबाज शरीफ
पाकिस्तान में हुए चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। इसके बाद नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने पीपीपी और एमक्यूएम के साथ गठबंधन करने का फैसला किया होगा। शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। उन्होंने पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए आवेदन दाखिल किया था।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.