एक गायिका द्वारा लगाए गए बलात्कार के आरोप के मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे को पार्टी की ओर से अभय दान मिल गया है। पार्टी प्रमुख शरद पवार के बयान से यह बात स्पष्ट हो गई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में और भी लोगों के नाम सामने आए हैं। उन लोगों ने महिला पर धमकाने के साथ ही पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराने के आरोप लगाए हैं। इस वजह से मुंडे पर लगे आरोपों को जांच कर सच्चाई को सामने लाने की आवश्यकता है। पवार ने कहा कि इस मामले की जल्दी से जल्दी जांच कर सच्चाई को सामने लाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जबव तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक इस मामले में धनंजय मुंडे के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता।
ये भी पढ़ेंः सोमैया ने शरद पवार को क्यों ललकारा?
शरद पवार ने ये कहा?
धनंजय मुंडे पर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है। इसे मैंने गंभीर मामला बताया था। लेकिन अब उस महिला पर एक पूर्व विधाक समेत अन्य दो लोगों ने भी परेशान करने का आरोप लगाया है। इसलिए हम इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक पार्टी धनंजय मुंडे को लेकर कोई निर्णय नहीं लेगी।
We have full faith in Mumbai police. Let them do their investigation first. Whenever the fact in the investigation will come out, we will think of probable action. I want that an ACP-level woman officer should investigate this case, to bring out the facts: NCP Chief Sharad Pawar https://t.co/5rNU7vCzvI
— ANI (@ANI) January 15, 2021
सत्ता जाने से दुखी है बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अख्तियार करने पर पवार ने कहा कि सत्ता जाने के बाद उनका आरोप का सेशन शुरू हो गया है। सत्ता जाने के बाद वे दुखी हैं। इसलिए वे सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को टार्गेट करते रहते हैं।