Swati Maliwal misbehavior case: भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस नेता शशि थरुर पर को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि उन लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो कहते हैं कि महिला सुरक्षा महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं है। उनका बयान कांग्रेस नेता शशि थरूर के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि स्वाति मालीवाल पर हमले का मुद्दा केवल मंहगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए है।
शर्मिंदा करने वाला है थरुर का बयान
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि शशि थरूर का यह बयान कि स्वाति मालिवाल पर हमला मुद्दा नहीं है, शर्मिंदा करनेवाला है। शशि थरुर के इस बयान से नारी शक्ति का अपमान हुआ है। पुरी ने कहा कि वे शशि थरूर से पूछना चाहते हैं कि क्या नारी शक्ति अब महत्वपूर्ण नहीं है।
Pune car accident: विशाल अग्रवाल पर स्याही फेंकने की कोशिश; इस संगठन ने ली जिम्मेदारी
आज भी आधी आबादी मुद्दा
हरदीप सिंह पूरी ने कहा कि आज भी आधी आबादी मुद्दा है। मुद्दा यह भी है कि आप आधी आबादी (50 प्रतिशत) के साथ कैसा व्यवहार करते हैं । उन्होंने कहा कि अगर आप (शशि थरूर) कहते हैं कि कोई किसी भी पार्टी का राजनेता है, तो वह महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर सकता है, इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है तो यह अत्यंत ही सोचनीय भी है।