कोरोना काल में इस महामारी से बचने के लिए पूरे देश के साथ ही महाराष्ट्र में भी तरह-तरह के नियम-कानून बनाए गए हैं। इन नियमों को तोड़नेवालों की कहीं धर-पकड़ की जा रही है तो कहीं भारी जुर्माना लगाकर उन्हें सबक सिखाया जा रहा है। मुंबई महानगरपालिका अनमास्क लोगों से दो सौ रुपए दंड वसूलकर करोड़ों रुपए अपनी तिजोरी में डाल चुकी है। राज्य के अधिकारी से लेकर नेता और मंत्री तक लोगों को मास्क पहनने और सेनेटाइजर इस्तेमाल करने की सीख दे रहे हैं। लेकिन ऐसे कई नजारे देखने को मिलते रहे हैं, जब दूसरों को कोरोना महामारी से बचने के ज्ञान देनेवाले अधिकारी और जनप्रतिनिधि खुद इन नियमों पर अमल नहीं करते पाए गए। ऐसे ही एक वीडियो पोस्ट करते हुए बीजेपी विधायक नीतेश राणे ने ट्विट किया है। उन्होंने इस वीडियो में नेताजी को सोशल मीडिया पर अनमास्क कर दिया है। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है-
“ये रत्नागिरी -सिंधुदुर्ग के एमपी हैं। इनसे पूछा जाना चाहिए कि इन्होंने मास्क क्यों पहन रखा है। ऐसे नेता से भगवान मेरे कोकण को बचाए।”
This is Ratnagiri Sindhdurg MP!
He shud he asked why is he wearing that mask?
God save my Kokan from such fools🙏🏻 pic.twitter.com/4cb77lFVrH— nitesh rane (@NiteshNRane) November 2, 2020
विकास पवार नामक एक शख्स ने इस पर रिप्लाई किया है, “10 वीं फेल सांसद से क्या अपेक्षा की जा सकती है। इनका संसद में एक बार भाषण सुनकर हंसते-हंसते पेट में दर्द हो गया था।”
दरअस्ल ये महाशय सिंधुदुर्ग के सासंद और शिवसेना संसदीय दल के नेता विनायक राऊत हैं। ये अधिकारियों के साथ एक बैठक कर रहे थे। हालांकि इस बैठक में वे मास्क पहने देखे जा सकते हैं, लेकिन तभी उन्हें जोर की छींक आती है और वे अपना मास्क निकालकर जोर से छींक देते हैं। उसके बाद वे अपने हाथ से मुंह भी पोछते हैं। निश्चित रुप से नेताजी की इस हरकत से वहां मौजूद अधिकारी डर गए होंगे, लेकिन वे नेताजी को कुछ बोल भी तो नहीं सकते थे।
मास्क पहनना क्यों है जरुरी?
दरअस्ल मास्क पहनना इसलिए जरुरी है ताकि हमारे नाक – मुंह से निकला ड्रॉपलेट आसपास मौजूद लोगों को संक्रमित न कर दें। खासकर छिंकते और खांसते समय हमारे नाक-मुंह से ज्यादा ड्रॉपलेट निकलते हैं। इसलिए इस तरह की प्राकृतिक शारीरिक गतिविधियों के समय मास्क से हमारा-नाक मुंह विशेष रुप से ढंका रहना जरुरी हो। इसके आलावा भी सुरक्षा की दृष्टि से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी है।
Join Our WhatsApp Community