मुंबई से सटे मुंब्रा में 11 नवंबर को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कुछ हफ्ते पहले मुंब्रा में ठाकरे गुट की शाखा पर बुलडोजर चला दिया गया था। इसी शाखा का दौरा करने के लिए उद्धव ठाकरे मुंब्रा आए थे। उस वक्त शाखा के बाहर शिंदे गुट के शिवसैनिक बैठे हुए थे। शिवसैनिक और एनसीपी कार्यकर्ता उद्धव ठाकरे के साथ आए थे। जब उद्धव ठाकरे की गाड़ी शाखा के पास पहुंची तो सही, लेकिन पुलिस ने शाखा के सामने बैरिकेड लगा रखे थे, उन्हें अंत तक नहीं हटाया गया, इसलिए उद्धव ठाकरे को शाखा के पास न जाकर वापस लौटना पड़ा।
Diwali 2023: जानिये, क्यों अलर्ट मोड पर हैं दिल्ली के अस्पताल?
गर्मजोशी से स्वागत
जब उद्धव ठाकरे मुंब्रा आ रहे थे तो उन पर जेसीबी के माध्यम से फूलों की बारिश की गई, खूब गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया, लेकिन जिस शाखा को देखने वे जा रहे थे, वहां शिंदे गुट के शिवसैनिक जमा हो गए थे। पुलिस ने शाखा के पास बैरिकेड लगाकर सड़क भी बंद कर दी थी और आखिर तक पुलिस ने उन्हें शाखा के पास नहीं जाने दिया। अंत में उद्धव ठाकरे को शाखा का निरीक्षण किए बिना ही वापस लौटना पड़ा। इस दौरान शिंदे गुट (शिवसेना) के शिवसैनिकों ने उद्धव ठाकरे को काले झंडे भी दिखाए। उद्धव ठाकरे ने पुलिस से इस शाखा के स्थान पर खड़े कंटेनर को हटाने की मांग की थी।