लोकसभा सचिवालय ने संसद भवन में स्थित शिवसेना कार्यालय को एकनाथ शिंदे गुट को सौंप दिया है। इस संदर्भ में शिवसेना के गुट नेता राहुल शेवाले ने पत्राचार किया था।
सांसद राहुल शेवाले लोकसभा में शिवसेना गुट के नेता हैं। वे एकनाथ शिंदे के साथ हैं। चुनाव आयोग द्वारा मूल शिवसेना नाम और चुनाव चिन्ह एकनाथ शिंदे को सौंपने के आदेश के बाद शिंदे गुट ने कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। सोमवार को महाराष्ट्र विधान सभा में स्थित शिवसेना कार्यालय में शिंदे गुट के विधायकों ने बैठक की थी। इसके अगले दिन संसद भवन का निर्णय आया है।
ये भी पढ़ें – शिवसेना पर घमासान, चुनाव आयोग के निर्णय पर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई लटकी
संख्याबल के अनुसार निर्णय
केंद्रीय चुनाव आयोग ने अपने निर्णय में स्पष्ट किया है कि, एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के चालीस विधायक और तेरह सांसद हैं। जिन्हें मिले मत ठाकरे गुट से कहीं अधिक है। इस स्थिति में कानूनी रूप से चुनाव आयोग ने शिवसेना पक्ष और चुनाव चिन्ह दोनों ही एकनाथ शिंदे को दे दिया है। संसद की उपसचिव सुनंदा चैटर्जी द्वारा सांसद राहुल शेवाले को पत्र लिखा गया है, जिसमें उन्होंने संसद भवन में स्थित कमरा नंबर 128 को शिवसेना पार्टी के कार्यालय के रूप में आबंटित करने की जानकारी दी है।