मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर राऊत पर हुई कार्रवाई के संबंध में शिवसेना की प्रतिक्रिया सामने आई है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने इस संबंध में केंद्र सरकार पर राजनीतिक बदले की भावना से कार्य करने का आरोप लगाया गया है।
ये भी पढ़ें – फंस गया ‘साला’! महाराष्ट्र में मिसेस सीएम के घर तक पहुंची कार्रवाई
वे हमारे परिवार के सदस्य
श्रीधर पाटणकर हमारे परिवार के हैं, यह कार्रवाई मात्र राजनीतिक दबाव, बदला लेने के उद्देश्य और पक्ष रखने का अवसर न देते हुए कार्रवाई करने को दर्शाता है। यह राजनीतिक विपक्षियों को दबाने की कार्रवाई, भाजपा की जहां सत्ता नहीं है, वहां की जा रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को दिल्ली में बुलाया गया था, आठ घंटे पूछताछ की गई, उनकी पत्नी को से भी पूछताछ की गई है।
केंद्रीय एजेंसियों की सहायता से यह भाजपा के राक्षसी राज की शुरुआत है। यूपीए शासनकाल में 23 कार्रवाइयां की गई थीं, जबकि भाजपा के शासनकाल में 25 सौ के लगभग कार्रवाइयां हुई हैं। इनमें से अधिकतर कार्रवाइयां गलत तरीके से की गई हैं, यह स्पष्ट हुआ है। महाराष्ट्र में सरकार स्थिर है, पश्चिम बंगाल जैसे नहीं झुका है, वैसे ही महाराष्ट्र भी नहीं झुकेगा। मुझे नहीं लगता है कि, इस वातावरण में हम न्यायालय से न्याय की आशा कर सकते हैं। देश में प्रशासन, न्याय व्यवस्था से अब आशा नहीं की जा सकते हैं।
संजय राऊत – मुख्य प्रवक्ता, शिवसेना
सरकारी यंत्रणा का दुरुपयोग
Join Our WhatsApp Communityपांच छह वर्ष पहले प्रवर्तन निदेशालय नामक संस्था ही नहीं थी। इस सरकारी यंत्रणा का अब दुरुपयोग किया जा रहा है।
शरद पवार – अध्यक्ष, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी