शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायक भास्कर जाधव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भड़काऊ भाषण मामले में सिंधुदुर्ग जिले की कुडाल थाने की पुलिस ने 30 अक्टूबर को जाधव को नोटिस जारी कर पूछताछ में सहयोग करने के लिए कहा है। इस मामले में कुडाल थाने में जाधव के विरुद्ध पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है। इस नोटिस के बाद जाधव की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें – बीजेपी उद्धव ठाकरे से सवाल! इस आधार पर वोट मांगने की जरूरत क्यों?
भास्कर जाधव के विरुद्ध मामला दर्ज
सिंधुदुर्ग जिले के कुडाल क्षेत्र में महाविकास अघाड़ी की ओर से आठ अक्टूबर को आयोजित रैली में भास्कर जाधव ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए भड़काऊ भाषण दिया था। इसके बाद स्थानीय भाजपा नेताओं की तहरीर पर कुडाल थाने में भास्कर जाधव के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस उपनिरीक्षक तेजस्वी शिंदे और कांस्टेबल सचिन गवस चिपलून तहसील के पाग स्थित भास्कर जाधव के आवास पर गए थे और नोटिस तामील कराई। भास्कर जाधव गुहागार विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं।