शिवसेना की भगदड़ ‘राऊत’ को लगती है कॉमेडी एक्सप्रेस सीजन-2! बताया ये कारण

शिवसेना राजनीतिक दांव पेंच में उलझी हुई है। एक गुट सत्ता से दूर हुआ है तो दूसरे के हाथ सत्ता आई है।

108

संजय राऊत के निवास स्थान पर सांसदों की एक बैठक हुई। जिसके बाद राऊत ने प्रेस वार्ता करके जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, कोई भी अलग हुआ गुट कैसे किसी कार्यकारिणी को बर्खास्त कर सकता है। लोकसभा की शिवसेना एक है परंतु, लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, दिल्ली में जो कुछ हो रहा है, वह कॉमेडी एक्सप्रेस सीजन-2 ही है।

बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना है और कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे हैं, ऐसे में शिवसेना भवन से कोई निर्णय होगा। लेकिन, अलग हुआ गुट परेशान है। सर्वोच्च न्यायालय में 16 विधायकों के निलंबन पर निर्णय आने के बाद वर्तमान मुख्यमंत्री को भी अपना पद गवांना पड़ेगा। मुंबई में कॉमेडी एक्सप्रेस सीजन-1 चल रहा है और अब दिल्ली में कॉमेडी एक्सप्रेस सीजन-2 शुरू हो गया है। जहां ठाकरे होंगे वहीं शिवसेना होगी। जो लोग बालासाहेब ठाकरे की नाम ले रहे हैं, उनकी दुकान बंद हो जाएगी।

संजय राऊत ने दावा किया है कि, लोकसभा में शिवसेना के शिंदे गुट में जानेवालों को विद्रोही ही कहा जाएगा। उनकी प्रेस वार्ता में लोकसभा के पांच सांसद ही पहुंचे थे, जबकि दमन की सांसद के बारे में राऊत ने बताया कि वे आने के लिए निकली हैं। इस प्रेस वार्ता में राज्यसभा के दो सांसद उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें – शिवसेना में शिंदे गुट की कार्यकारिणी घोषित, जानिये कौन है पक्षप्रमुख?

उपस्थित सांसद
लोकसभा  – ओमराजे निंबालकर, अरविंद सावंत, राजन विचारे, विनायक राऊत, संजय बंडू जाधव, कलाबेन डेलकर (रास्ते में थीं, दावा किया)

राज्यसभा – संजय राऊत, प्रियंका चतुर्वेदी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.