शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में बढ़ी बढ़ा का दांव खेला जा रहा है। राजनीतिक वातावरण तपने के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 14 मई, 2022 को एक सभा करनेवाले हैं। इसको लेकर वीडियो प्रचार के अंतर्गत टीजर जारी किया गया है। इस टीजर को लेकर मनसे के नेता ने बड़ा आरोप लगाया है, जिसमें दावा किया गया है कि शिवसेना ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के सभा की भीड़ को चुरा लिया है।
शिव संपर्क अभियान के अंतर्गत होनेवाली सभा के लिए जो टीजर शिवसेना ने जारी किया है, उसको लेकर मनसे के प्रवक्ता गजानन काले ने कहा है कि, कुछ तो सच्चाई अपने पास रखो। उन्होंने शिवसेना के टीजर में दर्शाई गई भीड़ राज ठाकरे की औरंगाबाद की सभा का होने का दावा किया है।
असली नकली म्हणाऱ्यानी स्वतः चे आत्मपरीक्षण करा..काहीतरी अस्सल तुमचे असुद्या.
इतके ही नकली होऊ नका.
सभा शिवसेनेची आणि व्हिडिओ मध्ये गर्दी मनसेच्या सभेची…अजून माणसं जमा करायला राजसाहेबांचाच आधार घ्यावा लागतो का ..? लक्षात आल्यावर ट्विट डिलिट करण्याची नामुष्की…नकली हिंदुत्ववादी pic.twitter.com/LVKtoq7e6t— Gajanan Kale (@MeGajananKale) May 11, 2022
इतना फर्जी न बनो
मनसे प्रवक्ता गजानन काले ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लेखा है, अपने आपको असली कहनेवालों आत्मपरीक्षण करो, इतना फर्जी न बनो, कुछ तो अपना असल रहने दो।
सभा शिवसेना की और भीड़ मनसे के सभा की। अभी भी भीड़ जुटाने के लिए राज साहेब की सहायता लेनी पड़ती है क्या? यह उजागर होने के बाद ट्वीट डिलीट करनेवाले नकली हिंदुत्ववादी।