Controversy: सिख समितियाें और संस्थाओं ने 21 सितंबर को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाक़ात की और राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए सिख विरोधी बयानों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद थे।
राहुल गांधी अपने बयान वापस लें
सिरसा ने कहा कि देश भर की सभी प्रदेशों की कई गुरुद्वारा प्रबंधक समितियाें ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को इस मामले की जानकारी दी। भारत की रक्षा में सिखों के बलिदान और बहाए गए खून ने देश को मजबूत बनाया है। किसी को भी सिख समुदाय के खिलाफ नकारात्मक विचार नहीं रखने चाहिए और जो ऐसा करते हैं, उन्हें अपने कार्यों पर विचार करना चाहिए। सिरसा ने कहा कि राहुल गांधी को अपने उस बयान को वापस लेना चाहिए, जिसे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी उठाया है। ऐसे बयान सिख समुदाय को ठेस पहुंचाते हैं।
राहुल के बयान पर सिखों में रोष
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिरसा ने कहा कि राहुल गांधी के बयानों से देश के सिखों में रोष है, सिखों के खिलाफ नफरत वाले इन बयानों से देश में भय का माहौल बन रहा है। 1980-82 में भी इसी तरह के बयान दिए गए थे। एशियाई खेलों से पहले कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा था कि अगर सिख खेलों में भाग लेंगे तो उनकी पगड़ी उतार दी जाएगी।
Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े डंपर से टकराई कार, मासूम बच्चे समेत चार लोगों की मौत
देश विरोधी ताकतों ने किया राहुल गांधी के बयान का समर्थन
राहुल गांधी द्वारा दिए गए ऐसे बयानों ने विदेश में रह रहे सिख समुदाय के बीच ऐसा भय पैदा हो रहा है कि भारत में सिखों के साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है और उनके रीति-रिवाजों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। भारत के खिलाफ काम करने वाले कई देशविरोधी लोगों ने भी राहुल गांधी की टिप्पणियों का समर्थन किया है, जिससे देश में भय का माहौल और बढ़ गया है।